दुदाधारी चौकी का लोकार्पण, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने किया उद्घाटन

खेरागढ़। दुदाधारी चौकी के नव-निर्मित भवन का शनिवार शाम पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार ने विधिवत लोकार्पण किया। उनके आगमन पर पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर एसीपी प्रीता सिंह, थाना प्रभारी मदन सिंह तथा चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर कमिश्नर का स्वागत किया।

कमिश्नर दीपक कुमार ने फीता काटकर चौकी भवन का निरीक्षण किया। इसके पश्चात विशेष कार्यों में सहयोग देने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, चौकीदारों तथा उटंगन नदी हादसे में पुलिस-प्रशासन की मदद करने वाले ग्रामीणों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अपने सम्बोधन में पुलिस कमिश्नर ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखते हुए मिल-जुलकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा—

“पुलिस और जनता का परस्पर सहयोग कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाता है। प्रभावी policing तभी संभव है जब जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे।”

दुदाधारी चौकी पिछले तीन वर्षों से दुदाधारी इंटर कॉलेज की दुकान में अस्थायी रूप से संचालित हो रही थी। नए भवन के लोकार्पण के बाद अब चौकी का संचालन अधिक सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से होगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र के संभ्रांत लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर शाम 5 बजे दुदाधारी चौकी पहुंचे और लगभग 6:30 बजे मुख्यालय के लिए रवाना हुए।

कार्यक्रम में डीसीपी पश्चिम अतुल शर्मा, डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार, डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास, डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल, एसीपी अक्षय मोडिक, एसीपी प्रीता सिंह, एसीपी इमरान अहमद, निरीक्षक जगनेर सुभाष चंद तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र भाटी सहित कमिश्नरेट के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।