अमर भारती : राजधानी दिल्ली में लगातार चल रही बारिश के कारण कई अंडरपास पानी में लबालब हो गए। अंडरपास में पानी इस कदर भर गया कि इससे गुजर पाना असंभव हो गया था। कई जगहों पर इसके चलते भारी जाम भी लग गया। रेलवे अंडरपास प्रह्लादपुर में लोग बैलगाड़ी के साहारे लेकर अंडरपास पार करते नजर आए। इसमें पैदल चल रहे लोगों ने 20 रुपये और बाइक सवारों ने 100 रुपये देकर बैलगाड़ी से अंडरपास पार किया। बाइक को बैलगाड़ी पर रखकर एक से दूसरी तरफ ले जाया गया। वैसे इससे पहले भी जोरदार बारिश से दिल्ली के प्रह्लादपुर में पानी भर गया था। उस समय एक ट्रैक्टर-ट्राली वाले ने लोगों को 20 से 100 रुपये तक लेकर अंडरपास पार कराया था।
गौरतलब है कि बारिश में इसके अलावा दिल्ली के कई और इलाके जैसे कि मूलचंद अंडरपास, भैरो मार्ग अंडरपास, तिलक ब्रिज अंडरपास, मिंटो रोड, यशवंत पैलेस अंडरपास, द्वारका, धौला कुंआ आदि अंडरपास भी पानी में डूबे नजर आए। साउथ एक्स, ग्रीन पार्क, लाजपत नगर, आश्रम फ्लाईओवर, बदरपुर एमबी रोड पर तिगड़ी व खानपुर, लाला लाजपत राय मार्ग, प्रगति मैदान, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, विवेक विहार, आईएसबीटी, नजफगढ़ रोड, नजफगढ़, उत्तम नगर, मंगोलपुरी, कमला मार्केट आदि जगहों पर भी पानी भरने से जाम लगा। आईटीओ पर दोपहर तक जाम जैसी स्थिति रही। हालांकि रविवार को दिल्ली में ज्यादातर लोगों की छुट्टी होने के कारण जाम में कमी नजर आई।