बरात लेकर ट्रैक्टर पर आए दूल्हा और दुल्हीन, जबकि बाराती आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर ट्रैक्टर पर सवार थे। क्षेत्र में यह अनोखी बारात सभी के बीच में चर्चा का विषय बन गई।
आप को बता दें कि किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए अमरोहा जिले में एक अनोखी शादी संपन्न हुई है जिसमें नई दुल्हन को ब्याहने दूल्हा खुद ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव ढयोटी में बारात लेकर पहुंचा गया। इस मॉर्डन युग में इस अनोखी शादी को देख कर लोग अचंभित हो गए।
दुल्हा आलीशान कार के बजाय खुद ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले हुए था जबकि बाराती हाथ में किसान आंदोलन का झंडे लिए ट्रैक्टर पर सवार थे। दुल्हन पक्ष द्वारा बारात स्थल को भी किसान आंदोलन को समर्थन देते
हुए बैनर पोस्टर से सजाया गया था। शादी की रस्म अदायगी के बाद दुल्हन दूल्हा ट्रैक्टर से घर लौटे। अनूठे अंदाज में किसान आंदोलन को समर्थन से जुड़ी यह शादी इलाके में चर्चा का विषय रही।