
बड्डूपुर (बाराबंकी)। महमूदाबाद–कुर्सी मार्ग पर कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रीवां सीवां के पास गुरुवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, महमूदाबाद की ओर से आ रहा एक डंफर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसा। हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। चालक और खलासी दोनों सुरक्षित बच गए, लेकिन डंफर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
सूचना पर तत्काल पहुंचे बड्डूपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने दमकल विभाग को बुलाया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंफर गिट्टी लोड करने के लिए लखनऊ की ओर जा रहा था। हादसे के पीछे निर्माण एजेंसी की लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डिवाइडर पर न तो कोई संकेतक लगाए गए हैं और न ही रिफ्लेक्टर, जिसके कारण रात में डिवाइडर दिखाई नहीं देता। स्थानीय मकान मालिक राजेंद्र प्रसाद, राम किशोर वर्मा, पिंटू वर्मा और मोहम्मद इबरान ने निर्माण एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।