नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ( डीयू) अपनी दूसरी कट ऑफ जारी करने जा रहा है। डीयू की पहली कटऑफ में करीबन 60,000 छात्रों के आवेदन आए थे। जिनमें 27000 से ज्यादा छात्रों ने फीस जमा कर दी है। डीयू की कट ऑफ जानने के लिए आप डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और entry.uod.ac.in में चेक कर सकते हैं।
11 अक्टूबर से शुरू होंगे एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी कट ऑफ के तहत छात्र 11 अक्टूबर से अपना एडमिशन करा सकते हैं। आपको बता दें छात्र की डीयू की आधिकारिक वेबसाइट और प्रत्येक कॉलेज की कुद की वेबसाइट में भी कट ऑफ उपलब्ध होगी। जानकारी के अनुसार छात्र 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 13 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक रहेगा।
पहली कटऑफ में 60,904 आवेदन हुए प्राप्त
यूनिवर्सिटी की जानकारी के अनुसार तीन दिन में 60,904 मिले हैं जिनमें से गुरुवार 07 अक्टूबर को 14,205 आवेदनों में हामि भरी गई और 27,006 छात्रों ने फीस का भुगतान भी कर दिया है। बची हुई सीटों के लिए यूनिवर्सिटी ने अपनी दूसरी कट ऑफ जारी कर दिया है।