ई-रिक्शा सवारों से लूट करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में, मोबाइल और नकदी बरामद

मसौली-बाराबंकी। बाईक एवं ई-रिक्शा सवार महिलाओं से लूट और छिनौती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरजिलीय शातिर चोर मनीष कुमार गोस्वामी को सफदरगंज पुलिस टीम ने सर्विलांस के माध्यम से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल, ₹17,000 नकदी, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक अंगूठी, 3 बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक जोड़ी बाली और अवैध तमंचा बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी पुत्र विनोद कुमार गोस्वामी उर्फ झम्मन, ग्राम ठकुरापुर डिहवा, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोण्डा, अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल से बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या आदि जिलों में घूमते हुए मुख्यतः महिलाओं से पर्स, ज्वैलरी और मोबाइल छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम देता था।

सफदरगंज पुलिस ने बताया कि 11 मोबाइल और नकदी बरामदगी के साथ-साथ अपराध में प्रयुक्त सफ़ेद रंग की आपाचे बाइक भी जब्त की गई। अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने ई-रिक्शा सवार महिलाओं से पर्स लूटने की घटनाएं अपने साथी संतोष यादव के साथ की थीं।