राजस्व वसूली में यूपी की सेहत सुधार,वित्तीय वर्ष 2020-21 के जनवरी माह में 12,717.98 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां अब गति पकड़ते हुए बेहतर हो रही हैं। पिछले माह नवंबर एवं दिसंबर में वर्ष 2019 के मुकाबले कर-करेत्तर राजस्व की मुख्य मदों में वृद्धि हुई थी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह जनवरी में वर्ष 2019 के मुकाबले 2796 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को यहां विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियोें को सम्बोधित करते हुए उन्होने बताया कि कोरोना महामारी की समस्या के कारण प्रभावित हुई उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष की तुलना में वृद्धि निरंतर जारी है और प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां फिर से सुदृढ़ हो रही है।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में प्रमुख कर-करेत्तर राजस्व के मदों में 9921.98 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के जनवरी माह में केवल जीएसटी एवं वैट से ही 6526.07 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है, जो पिछले वर्ष से प्राप्त राजस्व से 570.91 करोड़ रुपए अधिक है।
खन्ना ने बताया कि अकेले आबकारी से ही जनवरी में 3472.43 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जो गत वर्ष इसी माह में प्राप्त राजस्व से 1778.39 करोड़ रुपए अधिक है। वर्ष 2020-21 के जनवरी माह में आबकारी मद में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के सापेक्ष 127.20 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है। स्टाम्प तथा निबंधन में वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह जनवरी में 1747.25 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है।