लखनऊ। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने वाला बजट है। भारत की अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2021-22 में डबल डिजिट में होगी।
उन्होंने देश के लोक कल्याणकारी बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमण जी को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई भी दी है।
श्री सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से भारत भी प्रभावित रहा है।
आर्थिक स्तर पर कठिनाईयों को झेलने के बावजूद भी केन्द्र सरकार ने इस प्रकार का लोक कल्याणकारी बजट पेश कर एक मिसाल कायम की है।
इसमें हर क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।