फैलोशिप के लिए जर्मनी गए हुए है हर्ष मंदर
नई दिल्ली। गुरूवार को दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक के तौर पर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित निवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी की। मंदर के घर समेत दक्षिण दिल्ली के अधचीनी ,वसंतकुंज और महरौली में स्थित दफ्तरों पर भी ईडी पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी मंदर के घर तब पहुंची जब हर्ष मंदर फैलोशिप के लिए जर्मनी गए हुए थे। छापे की जानकारी पर हर्ष मंदर का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
दिल्ली पुलिस की आपराधिक शाखा ने दर्ज की थी प्राथमिकता
माना जा रहा है कि ईडी का यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से फरवरी में सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज(सीएसई)के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा है। यह संस्थान मंदर चलाते हैं और वह इसके निदेशक भी हैं।
यूपीए सरकार में कर चुके है काम
बताना होगा कि हर्ष मंदर सोनिया गांधी के करीबी रह चुके है और यूपीए सरकार में सलाहकार परिषद के सदस्य भी थे। इस परिषद की सदस्य सोनिया गांधी ख़ुद थी।