उत्तराखंड की बेटी और देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक को अर्थ डे नेटवर्क की तरफ से स्टार 2020 का खिताब दिया गया है.
जिसको लेकर आरुषि निशंक ने खुशी जताई है. आरुषि को ये पुरुस्कार पर्यावरण के कार्य के लिए मिला है. आरुषि ने बताया कि उनकी संस्था स्पर्श गंगा उत्तराखंड यूपी और अन्य कई राज्यों में गंगा के सफाई का कार्य करती है.
उन्होंने कहा कि नदियों के साफ सफाई व संरक्षण के लिए वो तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद व परिवार से प्रेरणा लेकर गंगा की सफाई कर रही हैं.
आरुषि का कहना है कि मेरा जन्म गंगा किनारे हुआ है और मैं हमेशा गंगा से जुड़ाव महसूस करती हूं, इसलिए मुझे गंगा के लिए कार्य करना अच्छा लगता है.