“एक पेड़ मां के नाम” — विधायक अमन गिरि ने किया हरिशंकरी का पौधारोपण

विधायक अमन गिरि ने किया हरिशंकरी का पौधारोपण

अमीरनगर (खीरी), 07 जुलाई।
मोहम्मदी रेंज के अंतर्गत उच्च विद्यालय परिसर, परसपुर में सोमवार को वन महोत्सव के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमन गिरि ने हरिशंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद) के पौधों का विधिवत रोपण किया। इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जामुन, महुआ, पाकड़ जैसे अन्य पौधों का भी वृक्षारोपण किया गया।

विधायक अमन गिरि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वन महोत्सव केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरे-भरे भविष्य का बीजारोपण है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को अपने घर के आसपास कम से कम एक पौधा ‘मां के नाम’ लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए। यही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारा सच्चा तोहफा होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधों की देखभाल भी परिवार के सदस्य की तरह करें, ताकि पर्यावरण संरक्षण का यह अभियान स्थायी बने और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता आत्मानंद शुक्ला ने कहा, “अगर हर व्यक्ति साल में एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे, तो यह जिले से लेकर देश तक ‘मां के नाम’ एक महान संदेश बन सकता है।”

इस मौके पर मोहम्मदी रेंज के रामनरेश वर्मा, मो. उमर, सुरेंद्र पाल गौतम, तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आत्मानंद शुक्ला, पुनीत मिश्रा, सुचित प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, उत्तम चौधरी, राजेश कुमार, राममूर्ति यादव, संदीप सिंह (उमरिया के पूर्व प्रधान), रोहित श्रीवास्तव सहित विद्यालय स्टाफ व क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।