
कुशीनगर (पड़रौना)।
पड़रौना नगर के श्री पिंजरा पोल गौशाला परिसर में बुधवार को “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस भावनात्मक और पर्यावरणीय संदेश से ओत-प्रोत कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नगरवासियों और गौसेवा से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं, बल्कि मातृत्व की भावना को प्रकृति से जोड़ना रहा। सभी प्रतिभागियों ने माँ के सम्मान में एक-एक पौधा लगाकर संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल उसी तरह करेंगे जैसे माँ अपने बच्चों की करती हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा, “यह अभियान सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, एक नई सामाजिक चेतना का निर्माण है। गौशाला जैसे पवित्र स्थल पर वृक्षारोपण करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने इसे शासन की पहल बताते हुए कहा कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण देने के लिए यह एक जरूरी कदम है। उन्होंने सतत विकास की अवधारणा को साकार करने की बात कही।
इस दौरान पीपल, नीम, आम, अर्जुन, सहजन आदि छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए और सभी सहभागियों को उनकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई।
समापन गौशाला की गौमाताओं के दर्शन व सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोग:
संघ के जिला प्रचारक अभय, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, ईओ संतराम सरोज, प्रदीप गोयल, अशोक अग्रवाल, मीनू जिंदल, विमल कसेरा, अनिल सिंघल, धर्मेंद्र जायसवाल, ब्रजेश शर्मा, बिपिन जायसवाल, आकाश वर्मा, राजेश कुशवाहा, शिव मद्धेशिया, सुशील जायसवाल, भगत यादव, मंथन सिंह, शैलेश गुप्ता, सन्नी मिश्रा, मनीष सिंह आदि।