वृद्ध महिला को बाइक ने मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हरदोई। बेनीगंज थाना क्षेत्र में प्रतापनगर–बघौली मार्ग पर भगवन्तमोड़ के पास मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। निर्मला देवी इंटर कॉलेज के समीप पैदल घर जा रही एक वृद्ध महिला को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला समेत बाइक सवार दंपती भी घायल हो गए।

घटना की सूचना राहगीरों ने तुरंत 102 एम्बुलेंस को दी। सूचना पर मौके पर पहुँची एम्बुलेंस UP 32 FG 1721 के ईएमटी सत्यप्रकाश मिश्रा और पायलट अजय कुमार ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक डॉ. देव मणि त्रिपाठी ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार बताते हुए उन्हें घर भेज दिया।

घायल महिला की पहचान सुखरानी (उम्र 45 वर्ष), पत्नी परशुराम, निवासी भगवन्तपुर के रूप में हुई है। वह अपने पुराने घर से भैंस बाँधकर नए घर लौट रही थीं। इसी दौरान टड़ियावा थाना क्षेत्र के लोकईपुरवा निवासी आत्माराम पुत्र छोटेलाल (उम्र 45 वर्ष) अपनी पत्नी रामरानी के साथ बाइक से संडीला जा रहे थे। भगवन्तमोड़ के पास सामने से आए वाहन की तेज रोशनी से आत्माराम की बाइक अनियंत्रित हो गई और उसने सामने चल रही सुखरानी को टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रोशनी और तेज रफ्तार वाहनों को हादसे की प्रमुख वजह बताया है। ग्रामीणों ने मार्ग पर स्ट्रीट लाइट और दुर्घटना-रोधी उपाय करने की मांग प्रशासन से की है।