- बजा चुनाव का बिगुल, सात फरवरी तक होंगे चुनाव, 15 जनवरी तक घोषित होगी प्रक्रिया
- समिति की आम सभा में शामिल हुए 300 पत्रकार, पत्रकारों में हर्ष व्याप्त
लखनऊ. राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के बहुप्रतीक्षित चुनाव को ले कर समिति की आम सभा में आज चुनाव को ले कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एनेक्सी मीडिया सेंटर में आहूत इस बैठक में सभापति वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दुबे को चुना गया। जिन्होंने सभी प्रस्तावों पर चर्चा कराई और सभी पारित प्रस्तावों पर मुहर लगाई। उनके सभापतित्व में यह 11 महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार लिए गये-
मान्यता प्राप्त समिति का कार्य काल वर्ष 2020 के 15 अप्रैल को पूर्ण हो चुका था, पर सामान्य सभा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की अवधि समाप्त होने की वजह से मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति भंग मानी जाय और चुनाव हो।.सामान्य सभा ने चुनाव तिथि निर्धारित करने के लिए एक चुनाव समिति का गठन सर्वसम्मति से किया। इसका अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय कुमार को बनाया गया। चुनाव समिति के अन्य सात सदस्यों का चयन भी किया जाय जो अध्यक्ष के अलावा होगें।सामान्य सभा में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय हुआ कि निवर्तमान समिति के अध्यक्ष श्री हेमन्त तिवारी व निवर्तमान सचिव श्री शिव शरण सिंह को एक पत्र लिखकर उनसे अपेक्षा की जाय कि वह इस बैठक के अगले सात दिनों अर्थात 14 जनवरी 2021 तक चुनाव तिथियों के बारे में अपने विचारों से चुनाव समिति को अवगत करा दें।
आगामी 15 जनवरी 2021 को चुनाव समिति अपनी बैठक कर चुनाव कार्यक्रम तय तिथियों की घोषणा कर देगी।.यह भी सर्व सम्मति से तय किया गया कि मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति में उपाध्यक्ष पद, संयुक्त सचिव पद और कार्यकारिणी सदस्यों के पदों की संख्या बढायी जाय ताकि अधिक से अधिक पत्रकारों का प्रतिनिधित्व हो सके। उपरोक्त निर्णय के क्रम सामान्य सभा ने उपाध्यक्ष पद हेतु 2 से बढ़ाकर 3, संयुक्त सचिव पद हेतु भी 2 से बढ़ाकर 3 एवं कार्यकारिणी सदस्यों में 10 से बढा़कर 21 पद सृजित किये जाने का निर्णय लिया। इस प्रकार पदों के विवरण व सख्या इस प्रकार होगी। अध्यक्ष -01, उपाध्यक्ष-03, सचिव-01, कोषाध्यक्ष- 01, संयुक्त सचिव- 03 व कार्यकारिणी सदस्य- 21 होंगे सामान्य सभा में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि कार्यकारिणी में आगामी कमेटी द्वारा किसी भी पत्रकार को नामित सदस्य बनाने की परम्परा अब समाप्त की जाती है। सामान्य सभा ने यह भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया कि वर्तमान चुनाव समिति नई कमेटी (उ0प्र0 मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति, राज्य मुख्यालय) का गठन कराके दो वर्ष बाद अगली संवाददाता समिति के गठन के लिए चुनाव की तिथियां कराके सामान्य सभा बुलाने के लिए निर्देशित करके अपने पदों को त्याग देगी।सामान्य सभा में यह भी तय किया गया कि जो भी सदस्य चुनाव लडऩा चाहे, उनका आवेदन शुल्क निम्नवत होगा। अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद हेतु 500रूपये प्रति पद, उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पद हेतु 300 रूपये प्रति पद, कार्यकारिणी सदस्यों के पद हेतु 200 रूपये प्रति।सामान्य सभा में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य मुख्यालय में मान्यता प्राप्त पत्रकारों में जो लोग इस चुनाव में वोटर बनना चाहते है वे अपनी मान्यता कार्ड की स्व हस्ताक्षरित छायाप्रति और 100 रूपये शुल्क समय से जमा करेंगे।सामान्य सभा में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 7 फरवरी 2021 तक निर्वाचन सम्पन्न करा लिये जायें।