
फतेहपुर सीकरी। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी फतेहपुर सीकरी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक मुगलकालीन धरोहरों को देखने पहुँचते हैं। पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा अधिकृत कॉन्ट्रैक्टर एफ.के. मोटर्स ने इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट सेवा का और विस्तार किया है।
गुलिस्तान पार्किंग में अपनी निजी गाड़ियाँ खड़ी करने के बाद पर्यटकों को स्मारक तक आने-जाने में अब और अधिक सुविधा मिल रही है। कंपनी द्वारा बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाकर पाँच नई कार्टें सेवा में शामिल की गई हैं, जिससे भीड़भाड़ के समय में भी पर्यटकों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है।
नई व्यवस्था के तहत गुलिस्तान पार्किंग से पर्यटकों को कतारबद्ध तरीके से गोल्फ कार्ट में बैठाकर स्मारक तक ले जाया जा रहा है। इसके लिए पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग और रस्सी फेंसिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि पर्यटकों का आवागमन सुव्यवस्थित बना रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था या भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो।
एफ.के. मोटर्स के संचालक फहीम खान ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य पर्यटकों को सुरक्षित, सुगम और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह सेवा पर्यावरण-अनुकूल है, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण के साथ स्मारक क्षेत्र की स्वच्छता भी बनी रहती है।
इसके अलावा, कंपनी द्वारा टूरिस्ट गाइडों को निशुल्क स्मारक तक पहुँचाने और भ्रमण उपरांत वापस पार्किंग स्थल तक लाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। यह व्यवस्था एडीए के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित हो रही है।
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इस सेवा को और बेहतर बनाया जा सकता है। प्रयास यह है कि पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो और स्मारक तक आने-जाने की व्यवस्था सभी के लिए सहज बनी रहे।
पर्यटन से जुड़े लोगों का मानना है कि इस तरह की सुविधाओं के विस्तार से फतेहपुर सीकरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और देश-विदेश से आने वाले पर्यटक एक बेहतर अनुभव प्राप्त करेंगे।