नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर में बुधवार देर रात एक इलेक्ट्रीशियन की ईंट से पीट कर हत्या कर दी गयी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। गुरूवार सुबह उसका शव रक्षापुरम कालोनी में पड़ा हुआ मिला। मामले की सारी जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गयी। मोटरसाइकिल के नंबर से युवक की पहचान हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है।
रक्षापुरम कालोनी में पड़ा मिला शव
मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र की रक्षापुरम कालोनी में मसूरी गांव का निवासी 32 वर्षीय गुड्डू की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। गुड्डू गाजियाबाद में इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर का काम करता था। गुड्डू बुधवार रात अपनी पत्नी के साथ रक्षापुरम डिवाइडर रोड पर स्थित अप्सनोवा अस्पताल में भर्ती ससुर देवी सिंह से मिलने गया था। परिजनों ने बताया कि वह रात में ही अस्पताल से चला गया था उसके बाद परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ था। गुरुवार सुबह गुड्डू का शव रक्षापुरम कालोनी में पड़ा हुआ मिला। साथ ही मोटरसाइकिल और खून लगी ईंटें पड़ी मिली थी।
आरोपी की तलाश जारी है
पुलिस ने कहा कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस गुड्डू को अस्पताल ले गयी जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान मोटरसाइकिल के नंबर से हुई। मृतक की पत्नी सपना ने तहरीर देते हुए गुड्डू के सहकर्मी जतिन पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल से बरामद हुआ मोटरसाइकिल, खून लगी इंटरलॉकिंग टाइल और मोबाइल सील कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मृतक की काल डिटेल्स की मदद से मामले की जांच कर रही है। अप्सनोवा अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू के साथ एक युवक आता दिखा। युवक की पहचान बेहटा हाजीपुर निवासी जितेंद्र के रूप में हुआ है। पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।