
अमेरिका की राजनीट्रंप-मस्क आमने-सामने: एलन मस्क की चेतावनी—”बिल पास हुआ तो अगली सुबह नई पार्टी बना दूंगा!”ति में इन दिनों हलचल तेज़ है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। वजह बना है ट्रंप द्वारा प्रस्तावित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’, जिसे लेकर एलन मस्क ने न सिर्फ विरोध जताया, बल्कि खुली चेतावनी भी दे डाली।
मस्क ने इस बिल को “पागलपन” करार देते हुए कहा, “अगर यह बिल पास हुआ, तो अगली ही सुबह मैं खुद की नई राजनीतिक पार्टी बना दूंगा!”
उन्होंने ट्रंप की नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चुप रहने का वक्त नहीं है और उन्हें देश के भविष्य के लिए खुलकर बोलना पड़ेगा।
एलन मस्क की इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद अमेरिका की चुनावी राजनीति में हलचल और बढ़ गई है। जानकारों का मानना है कि मस्क की राजनीतिक पार्टी की धमकी केवल चेतावनी भर नहीं, बल्कि 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी संभावित एंट्री का संकेत भी हो सकती है।
ट्रंप खेमे की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मस्क के इस बयान ने अमेरिका की दोनों प्रमुख पार्टियों में बेचैनी जरूर बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि यह सियासी टकराव किस दिशा में जाता है।