नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में सर्च ऑपरेशन जारी है। बुधवार को यहां एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक खूंखार आतंकी को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर के रूप में हुई है।
सुरक्षाबलों ने चलाया स्पेशल ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस और आतंकियों के बीच कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। आतंकी वहीं एक इलाके में घर में छिपे हुए थे।
शोपियां में तीन आतंकी ढेर
शोपियां जिले में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। खबर है कि मारे गए सभी लश्कर-ए-तैयबा के रेजिडेंट फ्रंट से थे। उनके पास से गोला बारूद और हथियार भी बरामद किया गया। घाटी में आतंक का सफाया करने में जुटी पुलिस ने 5 जवानों की मौत के बाद अपना ऑल आउट ऑपरेशन और तेज कर दिया है। पिछले 24 घंटे में हुई तीन मुठभेड़ों में 5 आतंकी मारे गए हैं। इन में से कुछ आतंकी हाल ही में हुई आम नागरिकों की हत्या में शामिल हैं।