नई दिल्ली। भारतीय संस्कृति में सबसे प्रमुख परिधान साड़ी को माना जाता है लेकिन बीते दिनों में दिल्ली के अक्विला रेस्तरां का मामला सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस रेस्तरां में एक महिला को एंट्री इसलिए नहीं दी गई क्योंकि वह साड़ी पहनकर आई थी। यह रेस्तरां साड़ी को एक स्मार्ट आउटफिट नहीं मानता है। इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे इस विडियो में रेस्तेरां के कर्मचारियों ने इस महिला को गेट पर ही रोक लिया तथा सिर्फ स्मार्ट परिधान पहनने वालों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी।
क्या है मामला ?
बता दें कि विडियो में वायरल होने वाली महिला का नाम अनिता चौधरी है, जो की पेशे से एक पत्रकार है। अनिता चौधरी अपने पूरे परिवार के साथ अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली के अक्विला रेस्तरां में पहँची थी। रेस्तरां में आने की अनुमति न दिए जाने पर अनिता ने रेस्तरां के कर्मचारियों से लिखित में जवाब माँगा था। उनके साथ यह घटना होने के बाद उन्होनें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लोगों को इस घटना के बारे में बताया। उन्होनें अपने ट्वीट में कहा कि, “अक्विला रेस्तरां में साड़ी पहनकर आने की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह एक स्मार्ट परिधान नहीं है। एक स्मार्ट आउटफिट की परिभाषा आखिर क्या होती है यह मुझे कृपा कर बताए, ताकि मैं साड़ी पहनना बंद कर दू”।
लोगों ने सोशल मिडिया पर की आलोचना
सोशल मिडिया पर इस घटना का विडियो सामने आने के बाद से ही लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है। कई यूजर्स ने सोशल मिडिया पर अक्विला रेस्तरां को टैग करके उनकी ड्रेस कोड नीति पर जमकर आलोचना की है। कई लोगों ने तो रेस्तरां के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की धमकी भी दी है। लोगों का मानना यह है कि अगर कोई रेस्तरां भारत में होकर उसकी संस्कृति को नहीं मानता है तो ऐसे रेस्तरों का बहिष्कार कर देना चाहिए।