
रजत गुप्ता (जसवंतनगर/इटावा)
जसवंतनगर/इटावा। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार ने की, वहीं उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और तहसीलदार नेहा सचान भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकतर मामले भूमि विवाद से संबंधित रहे। भूमि विवाद होने के कारण मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
ग्राम धनुआ निवासी नरेश चंद्र ने अधिकारियों के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुए कहा, “साहब! मेरे दो पुत्र, जो मुझसे अलग रहते हैं, उन्होंने मेरे नाम दर्ज जमीन पर कृषि लोन ले लिया है। अब बैंक मुझसे वसूली कर रहा है। मैं बेहद परेशान हूं, कृपया मुझे न्याय दिलाइए।”
इसी तरह, मोहल्ला कटरा खूबचंद निवासी ऋषि कुमार ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि विपक्षी उनके घर के सामने शौचालय का गंदा पानी बहा रहे हैं। ग्राम दुर्गापुर निवासी रामशंकर ने चकरोड की भूमि कब्जाने की शिकायत की, जबकि गढ़ी रामधन निवासी दशहरथ सिंह समेत कई लोगों ने सड़क किनारे अवैध कब्जे की समस्या उठाई।
अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर जाकर पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर वीडीओ उदयवीर दुबे, एडीओ देवेंद्र पाल सिंह, एसडीओ विद्युत आनंदपाल सिंह, सहायक कृषि अधिकारी बलवीर सिंह, पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र सागर, उप निरीक्षक उमेश पटेल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।