
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला देवजीत में तड़के एक घर में घुसे चोर को मकान स्वामी व बस्ती के लोगों की सतर्कता से पकड़ लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पीड़ित पक्ष ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के करीब ढाई बजे राकेश कुशवाहा पुत्र हरिशंकर, निवासी नगला देवजीत (मेहताब बाग) ने अपने छोटे भाई जितेंद्र के घर में एक चोर को घुसते हुए देखा। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग एकत्र हो गए। खुद को घिरा देख चोर छत पर चढ़ गया और कई छतों से कूदते हुए भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन बस्ती के लोगों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
थाने में दी गई तहरीर के अनुसार आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पेचकस, एक पाइप रिंच तथा कुछ आभूषण बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम छोटू पुत्र याकूब, निवासी नगला देवजीत बताया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को थाने ले जाकर उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।