आबकारी सिपाहियों से मारपीट के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार, जेल भेजे गए

एत्मादपुर। हाइवे स्थित जैन मंदिर के सामने सर्विस रोड पर पकौड़े की दुकान पर शराब पी रहे युवकों को रोकना आबकारी सिपाहियों को भारी पड़ गया। घटना में मारपीट और अभद्रता के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला 11 सितंबर का है, जब आबकारी सिपाही गश्त के दौरान सर्विस रोड स्थित एक पकौड़े की दुकान पर पहुंचे। वहां शराब पी रहे युवकों को मना करने पर दुकान मालिक व अन्य युवकों ने सिपाहियों के साथ अभद्रता करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया।

इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बुढ़िया के ताल के पुराने रोड से आरोपित आलम खान, जाकिर, शेखू और आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, अन्य चिन्हित आरोपित सोनू, आविद और सोमेंद्र के घर पर नोटिस चस्पा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।