दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 17 नवंबर को एत्मादपुर में कृत्रिम अंग वितरण शिविर

📍एत्मादपुर (आगरा):
विकासखंड एत्मादपुर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत भरी पहल की जा रही है।
17 नवंबर को विकासखंड परिसर में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी आगरा के निर्देशन में आयोजित होगा। शिविर में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दिव्यांशा केंद्र के माध्यम से जनपद में संचालित इस पहल के तहत लाभार्थियों को सीएसआर योजना (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) के अंतर्गत निःशुल्क उपकरण प्रदान किए जाते हैं।

इस शिविर से जिले के सैकड़ों दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की संभावना है।