
एत्मादपुर। विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को लेकर शनिवार को सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। नेताओं ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में विद्युत विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बड़े पैमाने पर कार्य कराए गए हैं।
सांसद ने कहा कि जरूरत के हिसाब से गांवों में उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं और जर्जर तारों को बदलकर नई फाइबर लाइन बिछाई गई है, जिससे हादसों पर अंकुश लगा है। बिजली बाधित होने की समस्या अब काफी हद तक कम हो गई है और जनता संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि पहले लोग बिजली जाने पर गालियां देते थे, अब हालात बदल चुके हैं। आगामी वित्तीय वर्ष में 11 हजार और 33 हजार केवी की विद्युत लाइनों के गैप भी भरे जाएंगे।
प्रेसवार्ता में जलेसर रोड की खराब स्थिति और वहां गाय-सांडों के जमावड़े की समस्या भी उठाई गई। इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि चिन्हित स्थानों पर जल्द ही लाइट की व्यवस्था की जाएगी ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। वहीं विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि जलेसर रोड का टेंडर निरस्त उच्च न्यायालय के आदेशों के चलते हुआ है, लेकिन नया टेंडर उठाकर कार्य पूरा कराया जाएगा।