
एत्मादपुर। देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल FH ग्रुप एत्मादपुर आगरा में सोमवार को विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक उत्सव का तहसील स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम सुमित सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। एसडीएम ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए, क्योंकि ये हमारी सांस्कृतिक पहचान और जागरूकता को बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज के मैनेजर तरुण चौहान ने बताया कि तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हमारे विद्यालय में होना गर्व की बात है और हमारा विद्यालय हमेशा ऐसे सांस्कृतिक एवं क्षेत्रीय कार्यक्रमों के लिए तैयार रहेगा।
प्रतियोगिता के परिणाम:
नृत्य प्रतियोगिता: 1. अन्नन्या सिकरवार, 2. आर्या पाठक, 3. प्रियंका
ग्रुप डांस: 1. जॉन मिल्टन विद्यालय, 2. सरस्वती ज्ञान मंदिर, 3. दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल
सिंगिंग प्रतियोगिता: 1. भूमिक चौहान, 2. अनुराग, 3. प्रियांशु भारद्वाज
वाघ यंत्र प्रतियोगिता: 1. अंकुल, 2. नितेश जोशी, 3. नैतिक
कार्यक्रम में रीना सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह, धर्मराज सरोज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत टीसी गुप्ता, (एडीओ) ऋषि कुमार सिंह, सुरेश बाबू गौतम, डॉ अरुण उपाध्याय, प्रिंसिपल आलोक सिंह सहित अन्य शिक्षक और अध्यापक मौजूद रहे।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उत्सव का माहौल और भी जोशीला बन गया।