
एत्मादपुर। थाना बरहन क्षेत्र में तीन दिवसीय चलाए जा रहे नए कानूनों के प्रचार-प्रसार अभियान के तहत माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने टीचिंग स्टाफ और बालिकाओं को नए कानूनों की जानकारी दी और उनके मन में उठे सवालों का समाधान किया।
सेमिनार के दौरान पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत पंपलेट और बैनर के माध्यम से कानूनों का प्रचार-प्रसार किया गया। बालिकाओं को मिशन शक्ति फेस-5 के तहत उनके अधिकारों, आत्मरक्षा के उपायों और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और लैंगिक समानता से जुड़ी जानकारियां भी साझा की गईं। साथ ही लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे आयोजित होने वाली मैराथन रेस — “रन फॉर यूनिटी” में छात्राओं को शामिल होने का आमंत्रण भी दिया गया।
यह जानकारी बरहन थाना अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने दी।