एत्मादपुर पुलिस ने दो वारंटी को भेजा जेलथाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

एत्मादपुर। थाना एत्मादपुर पुलिस ने “शिकंजा अभियान” के तहत लंबित वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त देवेश सिंह के दिशा-निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में

कृष्णकांत पुत्र राम सिंह, निवासी नगला सत्ता कोठी, एत्मादपुर

सिकंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय कंचन सिंह, निवासी मोहल्ला कटरा, एत्मादपुर
शामिल हैं।

दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक अंकित शर्मा, उप निरीक्षक पार्थ सारथी, कांस्टेबल अभिनव कुमार और कांस्टेबल रणधीर सिंह मौजूद रहे।