
एत्मादपुर। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को थाना एत्मादपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा एत्मादपुर निवासी गदीश सिंह पुत्र रामनाथ सिंह ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि सन्नी राठौर पुत्र पप्पू राठौर, निवासी कस्बा एत्मादपुर, उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की और आरोपी दोनों को सकुशल बरामद कर लिया। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1)/87 BNS एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पार्थ सारथी, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, महिला उपनिरीक्षक सोनी सिंह, कांस्टेबल अभिनव कुमार व रणधीर सिंह सहित पूरी एत्मादपुर पुलिस टीम शामिल रही।