एत्मादपुर पुलिस ने जुए के five जुआरी दबोचे, न्यायालय भेजा

एत्मादपुर। आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एत्मादपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा एत्मादपुर में जुआ खेलने वाले पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। घटना कुरैशीयान मस्जिद के पास हुई, जहां हरजीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा था। एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से कुल ₹6380 नकद, 52 ताश के पत्ते और जामा तलाशी के दौरान ₹660 बरामद किए गए। पुलिस ने धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

भागे हुए व्यक्ति का नाम इकरार पुत्र स्वर्गीय काले खां उर्फ अंबा, निवासी सेखान मोहल्ला, एत्मादपुर बताया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल हैं:

मोबिन पुत्र अक्सर

इमरान पुत्र शरीफ

मुसरान पुत्र मंगला कुरैशी

फरमान पुत्र अब्दुल हमीद

फहीम पुत्र मोहम्मद हारुन, सभी निवासी मोहल्ला सेखान, कस्बा एत्मादपुर

कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक विपिन कुमार, चौकी प्रभारी हाईवे प्रांजुल कटियार, मोहित प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, अर्जुन कनौजिया, रामसुंदर, कांस्टेबल अभिनय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।