
एत्मादपुर।शनिवार, 15 नवंबर को तहसील एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस के दौरान कुल 74 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
कुल शिकायतों का विभागवार विवरण
राजस्व विभाग — 37
पुलिस विभाग — 18
सिंचाई विभाग — 3
विद्युत विभाग — 7
जल निगम — 2
नगर पालिका — 2
समाज कल्याण — 1
डीपीआरओ — 1
सप्लाई विभाग — 2
डीआईओएस — 1
कुल — 74 शिकायतें
समाधान दिवस के उपरांत एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष शिकायतों का 8 दिन के भीतर निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराएं।
नगर पालिका का प्रमुख मामला
मोहल्ला कटरा, टीचर कॉलोनी निवासी अजीत कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके प्लॉट के सामने 10 फीट रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर 3–4 फीट स्लैब डाल दी गई है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
सक्षम अधिकारियों ने इस मामले में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई कर रास्ता खाली कराने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल, नायब तहसीलदार हरि लाल चौधरी, एसडीओ प्रमोद कुमार सहित सभी विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे।