शिव शक्ति आटा प्लांट एवं सरसों तेल सेंटर का हुआ शुभारंभ

एत्मादपुर। क्षेत्र के गांव नगला अडू में बुधवार को शिव शक्ति आटा प्लांट एवं सरसों तेल सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह चौहान ने फीता काटकर केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया।

विधायक धर्मपाल सिंह चौहान ने कहा कि इस मील के शुभारंभ से क्षेत्रीय किसानों को उनके खेत की फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उन्हें शुद्ध तेल और आटा अपने घर के पास उपलब्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह केंद्र किसानों और स्थानीय जनता के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष बरहन श्रीनिवास ने बताया कि इस आटा मिल और सरसों तेल सेंटर से क्षेत्र की जनता को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण आटा व तेल किफायती मूल्य पर मिलेगा। नगला अडू निवासी एवं भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र राजावत ने कहा कि एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए यह केंद्र भोजन और तेल की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा।

साथ ही, डायरेक्टर जितेंद्र राजावत ने बताया कि शिव शक्ति आटा प्लांट एवं सरसों तेल सेंटर पर खल, चुनी और दाना जैसी अन्य कृषि सामग्री भी उपलब्ध होगी, जिससे किसानों को अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी।

कार्यक्रम के दौरान सुधीर धाकरे, पवन प्रधान, गौरव पाठक, मनमोहन सिंह तोमर, बरहन मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास सहित क्षेत्रीय जनता की भारी उपस्थिति रही।