
एत्मादपुर। मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत थाना एत्मादपुर में महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महिलाओं को पंपलेट वितरण और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जा रही थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने सुपर स्पीड बाइक चलाने वाले युवक को दबोच लिया।
सूचना के अनुसार, चार व्यक्ति हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से सब्जी मंडी चौराहा से थाना की तरफ स्टैंड बाजी करते हुए तेज गति से आ रहे थे, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों की जान को खतरा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लवकेश पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी नगला देवी राम, उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने वाहन को एम.बी. एक्ट के तहत सीज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा कदम सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया।