
Etmadpur | Amar Bharti News | 03 November 2025
एत्मादपुर तहसील सभागार में सोमवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने की। इस दौरान कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी हर शिकायत का मौके पर जाकर सत्यापन करें और अधिकतम 8 दिन के भीतर आख्या लगाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सुमित कुमार सिंह, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार हरिलाल चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त देवेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अधिशासी अधिकारी नवोदिका शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह सहित सभी विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता को अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए।