एत्मादपुर विधानसभा में विधायक खेल स्पर्धा, युवाओं को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मौका

एत्मादपुर। एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय विधायक खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

विधायक खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, कबड्डी, जूडो, खो-खो, क्रिकेट और रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल की गई हैं।

विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि यह स्पर्धा युवाओं में खेल भावना, उत्साह, अनुशासन, टीम भावना और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि केवल एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी ही इसमें भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है।

खेल स्पर्धा 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक छलेसर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित की जाएगी। इस दौरान एसीपी देवेश कुमार, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ विजय कुमार, मंडलीय खेल अधिकारी संजय शर्मा, बीईओ महेंद्र सिंह, बीईओ धर्मराज सिंह, आपूर्ति निरीक्षक आनंद सिंह, सुशील कुमार, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार, मदन मोहन त्यागी, डॉ. आर.एन. मुदगल और मनवीर सिंह चौहान उपस्थित रहे।