
एत्मादपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को और अधिक सटीक व त्रुटिरहित बनाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मंगलवार को एसडीएम सुमित सिंह ने क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए स्वयं लोगों के घरों तक पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित किए।
एसडीएम खुद पहुंचे मतदाताओं के घर
मतदाता सूची के अपडेट को गंभीरता से लेते हुए ईआरओ/एसडीएम सुमित सिंह ने कई मोहल्लों व गांवों में जाकर मतदाताओं को दस्तावेज उपलब्ध कराए। इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि सही जानकारी देना क्यों महत्वपूर्ण है और किस प्रकार नए मतदाता, पते में बदलाव या नाम हटाने की प्रक्रिया की जा सकती है।
बीएलओ ने 80 हजार प्रपत्र बांटे
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शनिवार को पूरे विधानसभा क्षेत्र में तैनात बीएलओ ने घर-घर जाकर:
Form-6: नया पंजीकरण
Form-7: नाम विलोपन
Form-8: सुधार व स्थान परिवर्तन
की जानकारी लोगों को दी। इस दौरान सभी बीएलओ द्वारा कुल 80,000 गणना प्रपत्र वितरित किए गए।
एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करना और गलतियों को पूर्ण रूप से समाप्त करना है। लोगों को जागरूक होकर इस प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की गई है।