जम्मू कश्मीर में स्थिति के आकलन के लिए श्रीनगर पहुंचे यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर का वर्ष 2019 में विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वहां स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय संघ के दूतों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर केंद्र शासित प्रदेश पहुंचा।

अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

अधिकारियों ने बताया कि 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्र शासित प्रदेश पहुंचा।

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के बृहस्पतिवार को जम्मू का दौरा करने की योजना है।