मेदिनीनगर। (भाषा) पलामू प्रमंडल के लातेहार जिलान्तर्गत पलामू बाघ संरक्षित क्षेत्र में बारूदी सुरंग के विस्फोट में कुछ ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट गारु थाना क्षेत्र के विजयपुर जंगल में हुआ जहां एक के बाद एक चार विस्फोट होने की सूचना मिली है ।
घटना के बाद लातेहार से पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल का विशेष दस्ता घटना स्थल की ओर रवाना किया गया है।