लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के लिए अत्यंत उत्साहजनक एवं कल्याणकारी है। इससे भारत की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
यह बजट मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने वाला, हर वर्ग का ख्याल रखने वाला, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला, सीनियर सिटिजन को राहत देने वाला है।
05 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढा़ने वाला, आत्मनिर्भर भारत बनाने तथा रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में यह बजट महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
इस प्रकार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में सड़क पर 1.18 लाख करोड़, रेलवे पर 1.10 लाख करोड़, मेट्रो को 11000 करोड़ की व्यवस्था के साथ 27 शहरों में 1016 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाने का प्रावधान किया गया है।
46000 किलोमीटर रेलवे लाइन को इलेक्ट्रिक लाइन में कन्वर्ट करने का प्रावधान किया गया है। साथ ही वित्त मंत्री ने विपक्ष पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है। पुरानी प्रेस रिलीज को नया बनाकर पेश करते हैं।
उन्होंने 18 फ़रवरी को पेश होने प्रदेश के बजट का भी खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि आने वाला यूपी का बजट भी जनता के लिए होगा।