नई दिल्ली। वर्तमान में दुनिया भर में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ही जुड़ पाते हैं। ऐसे में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम हर किसी के लिए आवश्यक हो चुका है सोमवार रात करीब 9:15 मिनट पर दुनिया भर में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सभी सेवाएं बंद हो गई। इसके कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने ट्विटर में शिकायत करते हुए अपनी नाराजगी जताई।
50 हजार लोगों ने की शिकायत दर्ज
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सभी सेवाएं बंद को देखकर लोगों को अपनी रोज़ मारा की जिंदगी में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार करीब 50 हजार लोगों ने डाउन डिटेक्टर (DownDetector) की सेवाएं काम ना करने की शिकायत दर्ज की। एंड्रॉइड, आईओएस और वेब सभी प्लेटफॉर्म पर फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं बंद हो गई थी। न ही कोई संदेश भेज पा रहा था न ही कोई संदेश आ रहे थे।
कंपनी ने ट्वीट करते हुए असुविधा के लिए मांगी माफी
व्हाट्सएप की सेवाएं बहाल होने की जानकारी कंपनी ने ट्वीट करते हुए अपने यूजर्स को दी और असुविधा के लिए माफी भी मांगी। कंपनी ने कहा हमारे आई टी सेक्टर लगातार सेवाएं फिर से सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं।