
लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को गुजरात कैडर का अधिकारी बताकर 150 लोगों से नौकरी के नाम पर करीब 80 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपी की पहचान डॉ. विवेक मिश्रा के रूप में हुई है, जो झारखंड के बोकारो का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. आशुतोष मिश्र के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस की पकड़ में आया। विवेक मिश्रा ने ठगी के लिए सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बनाए थे और खासकर सीधी-साधी युवतियों को अपने जाल में फंसाता था।
वह खुद को 2014 बैच का आईएएस अधिकारी बताता था और गुजरात सरकार में सचिव पद पर तैनात होने का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूल करता था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ ठगी और फ्रॉड से संबंधित मामले दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।