मंत्री बनकर थानेदार को किया फोन, वर्दी उतरवाने की धमकी

तरकुलवा (देवरिया)। भूमि विवाद के मामले में दबाव बनाने के लिए एक युवक ने खुद को मंत्री बताकर थानाध्यक्ष तरकुलवा मृत्युंजय राय को फोन किया और मनचाहे पक्ष में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इतना ही नहीं, कार्रवाई न करने पर थानाध्यक्ष की वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। पुलिस की जांच में फोन करने वाला युवक तरकुलवा थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव का निवासी निकला।

सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय अपने कार्यालय में फरियादें सुन रहे थे। इसी दौरान उनके सीयूजी नंबर पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ से मंत्री बताते हुए कहा कि पचरूखिया गांव में चल रहे भूमि विवाद में उसके पक्ष का मुकदमा दर्ज किया जाए। धमकी भरे लहजे में उसने कहा कि यदि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो थानाध्यक्ष की वर्दी उतरवा दी जाएगी।

थानाध्यक्ष को बातचीत के अंदाज़ से शक हुआ कि फोन करने वाला कोई मंत्री नहीं है। तत्काल कॉल डिटेल निकलवाने पर स्पष्ट हुआ कि यह नंबर पचरूखिया गांव के एक युवक का है, जो विवादित पक्ष से जुड़ा हुआ है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि कॉल की पूरी रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।