
हरदोई : जिले में आज भी कई लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। शिकायतों के बावजूद अधिकतर मामलों पर कार्रवाई नहीं हो पाती। मगर इस बार मामला गर्माया और कार्यवाही का हंटर चला है।
भरखनी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में तैनात सहायक अध्यापिका रोशन जहाँ को फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में सेवा से बाहर कर दिया गया है। वर्ष 2009 में उनकी नियुक्ति गैर जनपद शाहजहांपुर में हुई थी, जहाँ से बाद में उन्होंने हरदोई के ब्लॉक भरखनी में तबादला करा लिया था।
शिकायत के बाद हुई जांच में उनके शैक्षिक दस्तावेज फर्जी पाए गए। इस पर बीएसए हरदोई ने आज उनकी नियुक्ति को निरस्त करने के साथ ही वेतन रिकवरी के आदेश भी जारी कर दिए हैं।