Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के 83वें बर्थडे पर ‘जलसा’ के बाहर फैंस का तूफानी जश्न

Amitabh Bachchan: मुंबई की रात, चमकती लाइटें और सदी के महानायक का जादू…आज है 11 अक्टूबर वो दिन जब पूरे देश में सिर्फ एक ही नाम गूंजता है अमिताभ बच्चन! 83 साल के हो चुके हैं बिग बी, लेकिन जोश, जज्बा और जलवा आज भी 25 का है, आधी रात को जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, मुंबई के जुहू इलाके में बिग बी के घर ‘जलसा’ के बाहर मेला लग गया।

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक का जलवा बरकरार!

सैकड़ों फैंस अपने-अपने तरीके से जन्मदिन मनाने पहुंचे। किसी के हाथ में पोस्टर, किसी के पास केक और कुछ ने तो अमिताभ का पूरा लुक ही अपना लिया, एक फैन तो हाथ में भारत का नक्शा लेकर पहुंचा जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्मों और किरदारों की झलक थी।

वहीं दूसरा फैन ‘कुली’ के अवतार में आया, सिर पर सूटकेस रखे, मानो वही फिल्मी सीन दोबारा जी उठा हो। मुंबई की सड़कों पर अमिताभ बच्चन के पोस्टर चमक रहे थे ,और माहौल था बस एक ही आवाज़ से गूंजता हुआ ,“हैप्पी बर्थडे बिग बी!

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर ऐसा नजारा हर साल देखने को मिलता है। फैंस आधी रात को ही ‘जलसा’ के बाहर जुट जाते हैं , कई उनके डायलॉग बोलते हैं, तो कुछ उनके फिल्मी लुक में डांस करते हैं। और अमिताभ बच्चन भी अपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं करते।

हर बार, आधी रात को बालकनी में आकर हाथ हिलाते हैं, जैसे कह रहे हों “मैं आ गया हूं अभी जिंदा हूं यार, अमिताभ बच्चन के फैंस सिर्फ फैंस नहीं भक्त हैं। कई लोग उनके जन्मदिन पर हवन करवाते हैं, कुछ उनके लिए व्रत रखते हैं कि उनके जीवन में कभी कोई बुरा साया न आए।

जब फिल्म ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ घायल हुए थे, तो पूरे देश में उनकी सलामती के लिए पूजा-पाठ हुए थे। आज भी वही लगाव, वही दुआएं बरकरार हैं। 27 साल की उम्र में जब अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में कदम रखा, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये लंबा कद एक दिन सिनेमा का सबसे बड़ा ‘किरदार’ बन जाएगा।

उन्होंने कंगाली, निराशा और बीमारी सब देखा, लेकिन जब लौटे, तो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ दोगुनी ताकत से लौटे। आज वो सिर्फ एक एक्टर नहीं एक संस्था हैं, एक प्रेरणा हैं। 83 की उम्र में भी बिग बी हर सुबह शूटिंग पर जाते हैं, ब्लॉग लिखते हैं,

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं , और हर नए कलाकार को यही सिखाते हैं कि काम ही पूजा है!सदी के महानायक का जन्मदिन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि उस शख्सियत को सलाम है जिसने हमें ‘एंग्री यंग मैन’ से लेकर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ तक जोड़ा रखा। हैप्पी बर्थडे अमिताभ बच्चन! फैंस की दुआएं हमेशा आपके साथ रहें…क्योंकि अमिताभ सिर्फ नाम नहीं एक युग हैं!