
फरधान (लखीमपुर खीरी)।
थाना फरधान क्षेत्र में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पीड़िता को न्याय दिलाने और पुलिस की जवाबदेही तय करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव की छात्रा सोमवार की सुबह अपनी सहेली के साथ साइकिल से लखीमपुर–बेहजम मार्ग पर कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान तीन बाइक सवार युवकों ने छात्रा को रोककर जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों समेत तीन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
हालांकि घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद फरधान पुलिस न तो आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकी और न ही उनकी पहचान सुनिश्चित कर पाई। इस पर पुलिस की कार्यशैली को गंभीरता से लेते हुए एसपी खीरी ने प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी, लीलाकुआं चौकी इंचार्ज संदीप यादव और बीट इंचार्ज सिपाही रामबली यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। देर शाम तक किसी नए प्रभारी की तैनाती नहीं की गई थी।
वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है और लगातार दबिश दी जा रही है। मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग त्वरित गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।