गाजियाबाद । गाजीपुर बॉर्डर पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण से एक किसान की मौत हो गई। किसान बागपत जिले के मोजिदबाद का बताया जा रहा है जिसका नाम गलतान सिंह है। उनकी उम्र 65 से 70 के बीच थी। प्रथम उपचार के दौरान मौत कारण अधिक ठंड बताया गया है। वह पहले दिन से ही आंदोलन से जुड़े हुए थे। (विनीत प्रताप सिंह / अभय जैन) की रिपोर्ट।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेताओं के मंच के संचालक मलूक सिंह सरदार ने बताया कि हमारे किसानों की शहादत को हम लोग बेकार नहीं जाने देंगे हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा आगे बताते हुए कहा कि 4 जनवरी को सरकार से होने वाली बातचीत से पहले हमारे लगभग 80 किसान संगठनों के नेताओं का आगे की रणनीति को लेकर मंथन जारी है। बैठक के दौरान सरकार से बातचीत के प्रस्ताव और आंदोलन को लेकर आगे की योजना बनाई जा रही है।
इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में किसान नेताओं के मुद्दों को लेकर पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन हमारे दो मुद्दों पर सहमति बन गई।
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 37वें दिन भी जारी रहा है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा से बात की गई तो बताया कि तीन कृषि कानून रद्द होने चाहिए, अगर 4 जनवरी को इसका कोई समाधान नहीं निकलता तो आने वाले दिनों में हम संघर्ष तेज़ कर देंगे।