नई दिल्लीः काफी समय से किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद इस संबंध में शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कौशांबी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है.
गाजियाबाद के कौशांबी थाने में केस दर्ज
गाजियाबाद जनपद के सिटी एसपी (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत के निजी सहायक अर्जुन बालियान ने अपने शिकायत में कहा है कि एक अज्ञात ने शनिवार की शाम को फोन कर राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी दी.
उन्होंने बताया कि शिकायत में जिस फोन नंबर का जिक्र किया गया है उसे सर्विलांस पर भी डाल दिया गया है. फिलहाल फोनकर्ता की पहचान करने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कौशांबी थाने में आईपीसी की धारा 507 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
किसान आंदोलन में राकेश टिकैत भी है शामिल
बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 28 नवंबर से भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान आंदोलनरत है. ये प्रदर्शनकारी किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस आंदोलन में राकेश टिकैत भी शामिल हैं.
किसान संगठन 29 दिसंबर को करेंगे सरकार से बातचीत
इस बीच ये भी खबर है कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने सरकार से बातचीत का फैसला किया है. किसान संगठनों ने 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे सरकार से अगले दौर की बातचीत का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, बातचीत को लेकर किसान संगठनों ने सरकार के सामने चार शर्तें भी रखी हैं.