गोरखपुर. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, किसानों के मुद्दे पर राजनीति भी जारी है. बीजेपी के राज्ययभा सांसद जय प्रकाश निषाद ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. निषाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने स्वामीनाथन की रिपोर्ट को 70 साल तक दबाकर रखा. जरूरतमंदों को कंबल वितरण के लिए एक कार्यक्रम में आए निषाद ने ये भी कहा कि किसान आंदोलन में कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले एक-दो किसानों को आगे करके विपक्ष के लोग इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल में जिस तरह किसानों का विकास हो रहा है. उसी नीति पर सरकार किसानों को दोगुनी आय देने की नीति बना रही है.
“नए कृषि कानून से किसान संतुष्ट”
जय प्रकाश निषाद ने दावा किया कि नए कृषि कानून से किसान संतुष्ट हैं. कांग्रेस की सरकार ने 70 साल तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को दबाकर रखा. उन्होंने कहा कि इजरायल में जिस तरह से किसान स्वावलंबी हैं. जिस तरह से वहां किसानों का विकास होता है. केंद्र सरकार भी उसी तरह किसानों के विकास के लिए सोच रही है.
“मोदी जी और योगी जी के साथ हैं किसान”
निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार सोच रही है कि अपनी फसल का मालिक किसान खुद बने. किसान की आय दोगुनी हो. बिचौलियों के बीच में उनकी फसल का बंदरबाट हो. किसान जानता है कि उसका हित मोदीजी और योगीजी के साथ है. विपक्ष बेचैन है कि बीजेपी सरकार ये बिल लाकर किसानों को स्वावलंबी बना देगी, तो चुनाव में जो सीटें उन्हें मिल रही है, वो भी मिलना मुश्किल हो जाएगी. किसान आंदोलन कांग्रेस की चाल है.