तंज: तीन इन्जन वाली भाजपा सरकार हुई फेल, एक और इन्जन जोड़ने की तैयारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि अब तो यह सार्वजनिक रूप से खुलकर सामने आ गया है कि प्रदेश में चौतरफा हर मोर्चे पर योगी सरकार विफल साबित हो रही है। योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी प्रदेश को संभालने में नाकारा साबित हो रहे हैं। अपने संकल्प पत्र में वर्णित सपनों को जमीन पर उतारने में योगी सरकार विफल साबित हुई है और प्रदेश की जनता में योगी सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ उमा शंकर पाण्डेय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उप्र में अब चार इन्जन वाली सरकार चलने वाली है क्योंकि तीन इन्जन वाली योगी सरकार बुरी तरह फेल साबित हुई है। तीनों इन्जन पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। प्रदेश की जनता में भयंकर आक्रोश इनके प्रति उत्पन्न हो चुका है यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने अब चौथे इन्जन को योगी सरकार को चलाने के लिए लगाने वाली है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की तीन इन्जन की सरकार में किसान बदहाल है। युवा बेरोजागर है। कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त हो चुकी है कि दिन दहाड़े डकैतियां, हत्या, लूट और गैंगवार राजधानी में आये दिन हो रहे हैं। महिला उत्पीड़न अपने चरम पर है। बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाओं से आज प्रदेश की महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो चला है। योगी सरकार पूरी तरह अनुभवहीन है और प्रशासनिक तौर पर फेल हो चुकी है। सरकार कानून का राज लागू करने में नाकाम साबित हुई है। हर मोर्चे पर विफल योगी सरकार के आपसी द्वन्द में प्रदेश का बंटाधार हो रहा है।
रेल मार्ग के माध्यम से माल निर्यात को मिल रहा बढ़ावा
नेपाल के लिए बुक की गयी 125 हुंडई चार पहिया वाहनों की नौतनवॉ स्टेशन पर की गई अनलोडिंग
लखनऊ। मण्डल रेल प्रबन्धक डा मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन के विपणन प्रयासों, माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार, माल लदान में दी जा रही रियायतों, एनएमजी वैगनों की नियमित उपलब्धता तथा मालगाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। रेल मार्ग के माध्यम से माल निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है। सोमवार को पुनः तमिलनाडु राज्य के दक्षिण रेलवे वालाजाबाद स्टेशन से नेपाल के लिए बुक की गयी 25 एनएमजी वैगनों में 125 हुंडई चार पहिया वाहन गाड़ियों की नौतनवाॅ स्टेशन पर अनलोडिंग की गयी। गौरतलब है कि सुरक्षित माल परिवहन में कम समय लगने के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का रूझान रेलवे की तरफ बढ़ा है। मालगाड़ियों की औसत गति में लगभग दोगुनी वृद्धि होने से रेलवे के वैगन अगली लोडिंग के लिये जल्दी उपलब्ध हो रहे हैं। जिसके फलस्वरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का रूझान रेलवे की तरफ बढ़ा है। मण्डल रेल प्रबन्धक डा. अग्निहोत्री ने मण्डल की वाणिज्य विभाग को निर्देशित किया है कि वे व्यापारियों एवं उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन सुविधा से लदान कराने के लिए प्रेरित करते रहे।