उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया किसान मेले का उद्घाटन
बांदा में आज क्षेत्रीय कृषि मेले का शुभारंभ किया गया है इस किसान मेले का उद्घाटन कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्रालय उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही के कर कमलों द्वारा किया गया जनपद में चल रहे इस क्षेत्रीय किसान मेले का आयोजन 3 दिनों तक किया जाएगा किसान मेले में 7 राज्यों से आकर किसानों ने हिस्सा लिया है विभिन्न राज्यों से आए किसानों के द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी उपलब्धियों को बताने और दिखाने का काम किया गया है पूरे किसान मेले में लगभग 150 स्टाल लगाए गए हैं जिनके माध्यम से बुंदेलखंड के किसानों को उन्नत खेती करने का तरीका बताया जाएगा वही मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में किसान मेले की शुरुआत की गई है यह मेला 3 दिनों तक चलेगा जिसमें किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक किया जाएगा और उन्हें यह भी बताया जाएगा कि किस तरह से आप अपनी फसलों को अच्छा और बेहतर बना सकते हैं ताकि आपकी फसलों से आने वाली आय दोगुनी हो सके और उन्होंने यह भी बताया कि इस किसान मेले से केवल बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से आए किसानों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि इस मेले के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को किस तरह से नई फसलों का इजाद करना है उसके बारे में जानकारी दी जाएगी इतना ही नहीं इस किसान मेले में तमाम ऐसे सफल किसान शामिल हुए हैं जिन्होंने फसल में सफलता हासिल की है कहीं ना कहीं इस मेले से हमारे देश के किसान भाइयों को लाभ मिलेगा और इस मेले के माध्यम से जो भी उन्हें जानकारी मिलेगी उनका उपयोग करेंगे।