आंदोलन या आजादी का पर्व

-: किसान आंदोलन :-

यूपी गेट पर कुछ ऐसी हैंं व्यवस्थाएं

तस्वीरें और संयोजनविनीत प्रताप सिंह / अभय जैन

जांच व्‍यवस्‍था में पुलिस का सहयोग करते किसान वॉलेंटियर

किसान आंदोलन में मुरमुरा के लड्डूओं का वितरण

सर्दी के बचाव की तैयारी

मेवादार खीर का वितरण

आंदोलन में महिलाएं भी अपना अधिक से अधिक योगदान कर रहीं हैंं

आंदोलन में साफ-सफाई का भी रखा जा रहा हैै ख्‍याल

आंदोलन में प्रथम उपचार हेतु नि:शुल्‍क दवाओं का वितरण भी हो रहा है

सर्दी केे मौसम मेें चाय का इंतजाम करता हुआ किसान

इस आंदोलन में अंतर्राष्ट्रीय संस्‍थाएं भी अपना योगदान दे रहीं हैं

आंदोलन में किसानों की भोजन व्‍यवस्‍था में जगह-जगह लगे हुए हैं लंगर

आंदोलन के मंच पर किसान नेता का संबोधन

इस आंदोलन में खास देखने को मिला कि महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्‍चे भी अपना योगदान दे रहे हैं -(छोटा सरदार)

आंदोलन में आए युवाओं के कपड़ों पर लिखा हुआ आई लव किसान और जोश से भरपूर ये युवा कुछ करने के लिए तैयार हैं

आंंदोलन में मेरठ (उत्‍तर प्रदेश) के संगठन से डॉ० वीरेन्‍द्र भारतीय भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं

आंदोलन में आने वाले किसानों के लिए तैयारी भी जोरों-शोरों पर हैैै।

उत्‍तर प्रदेश के किसान भी अपने कैंप से दे रहे हैं सेवाएं